दंतमंजन कहने पर हमारे आँखो के सामने तुरंत आते हैं वह प्रसिद्ध उत्पादने जैसे विको वज्रदंती, कोलगेट, क्लोजअप, पेप्सोडेंट, लाल दंतमंजन आदि दंतमंजन प्रसिद्ध उत्पादनें हैं ।
हर मनुष्य को सुबह नींद से उठने पर सबसे पहले लगनेवाला अत्यावश्यक उत्पादन मतलब दंतमंजन हैं । पेस्ट और पावडर ऐसी दो प्रकार की उत्पादने बाजार में उपलब्ध हैं । पेस्ट स्वरुप का दंतमंजन बनाने के लिए थोड़ा भांडवल स्वरुप खर्च आता हैं।
परंतु पारंपारिक स्वरुप के पद्धति का चूर्ण स्वरुप का मंजन बनाने के लिए अधिक खर्चा नहीं आता और आयुर्वेदिक तथा प्राकृतिक उत्पादनों को बाजार में माँग अधिक हैं । पचास हजार से एक लाख इतनी साधन-सामग्री से घर से भी गृहउद्योग के रूप में यह छोटा-सा उद्योग शुरु कर सकते हैं ।
संभवतः घर के बेरोजगार लोगों ने थोड़े से अनुभव से प्रशिक्षित होकर इस व्यवसाय में काम करना शुरु किया तो घर के सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
Table of Contents
दंतमंजन को तैयार करने की प्रक्रिया।
सबसे पहले मिक्सर में कोयले का चूर्ण कर लीजिए। दस किलो कोयला के पावडर में डेढ़ किलो नमक, ढाई सौ ग्रॅम फिटकरी (तुम्टी) पावडर, थोडा-सा निलगिरी का तेल डालिए । नमक और फिटकरी का भी बारीक मिश्रण करके लीजिए। सभी चीजों का मिश्रण करके वह अच्छे प्रकार से एक-दूसरे में मिलाईए ।
तैयार हुआ सभी मिश्रण वस्त्रों से छान लीजिए । मिश्रण में की बड़ी खर, (बड़े-बड़े कंकड स्वरुप) कोयले के, फिटकरी के टुकडे वगैरा अलग कर लीजिए । उत्तम दर्जे ना दंतमंजन तैयार होगा। इस मिश्रण में थोड़ा-सा निलगिरी का अथवा अन्य सुवासिक तेल मिलाने से उत्तम सुवासिक दंतमंदजन नैया होता है।
ऐसे पारंपारीक पद्धति से तैयार किए हुए, दंतमंजन में फिटकरी और निलगिरी का तेल होने से दाँत खराब नहीं होते, वैसे ही दाँतों को दुर्गध भी नहीं आती। ये पदार्थ प्राकृतिक, जंतुनाशक हैं। बाजार की माँग के अनुसार प्लॅस्टीक के डिब्बो मे अथवा पॉलिथीन की थैलियों में पचास ग्रॅम, सौ-ग्रॅम का पैकींग करके बिक्री के लिए लाईए ।
पावडर स्वरुप के कुछ उत्पादनों में कॅल्शीयम के रुप में जानवरों के हड़ड़ी की भुकटी (चूर्ण) उपयोग मे लाई जाती हैं। जिन्हें इन उत्पादनों का उपयोग करना उचित नहीं लगता अथवा निषिद्ध, माना जाता हैं वे लोग ऐसे उत्पादनों का उपयोग नहीं करते ।
उनका देशी अथवा आयुर्वेदिक उत्पादनों का उपयोग करने की ओर अधिक झुकाव होता हैं। आयुर्वेदिक उत्पादनों को अच्छी मार्केट होने से नवउद्योजक बेरोजगार लघुउद्योग अथवा गृहोउद्योग के रुप में व्यवसाय की शुरुवात कर सकते हैं।
दंतमंजन कि मार्केटिंग कैसे करे?
पारंपारिक दंतमंजन के लिए सर्वोत्तम बाजार मतलब डोअर मार्केटींग करना हैं । आपके उत्पादन का दर्जा (क्वालिटी) अच्छा हो तो आपने जिसे पहले उत्पादन बेचा हैं वह ग्राहक आपके माल की क्वालिटी देखकर आपके माल के लिए हमेशा का ग्राहक होगा।
स्थानिक के बाजार में किराना माल की दुकाने, पानपट्टी की दुकाने, मॉल्स, दवाईयों की दूकाने, महिला मंडलो की ग्राहक भांडारे इ स्थानों पर अपना माल बिक्री के लिए रखिए। इन व्यापारियों को शुरु में ही अच्छा मार्जिन दिया तो ही वे आपका माल बिक्री के लिए रखेंगे ।
शहर के बड़े-बड़े व्यापारी, होलसेलर्स, डिस्ट्रीब्युटर्स, इनके पास होलसेल कीमत में, गाँवो में आपका उत्पादन बिक्री के लिए कैसे पहुंचेगा इसकी सुनियोजित वितरण-प्रणाली लगाओ । दंतमंजन जैसी उत्पादने बाजार में सिर्फ उनके दर्जे के जोर पर ही टिक सकती हैं।
ऐसा अनुभव हैं। इसके लिए मार्केट में होनेवाले अन्य स्पर्धक दंतमंजन उत्पादनों का अध्ययन करो। आपके उत्पादन के लिए तज्ञ व्यक्ति की ओर से फॉर्मुला तैयार करके लो। कुशल मजदुरों की नियुक्ती करो। उत्तम दर्जे का दंतमंजन तैयार करके बाजार में बिक्री के लिए लाए।
आपके उत्पादन को दर्जा हो तो मार्केट की बिक्री-स्पर्धा का डर नही रहेगा। बाजार में उत्पादन लाँच करते वक्त व्यापारियों को अधिक मार्जिन दो। बिक्री-प्रतिनिधियों को अधिक कमिशन देकर शॉप टू शॉप अथवा डोअर टू डोअर मार्केटींग करो। अपने आप बिक्री बढ़ेगी।
दंतमंजन बनाने के लिए रॉ मटेरियल क्या क्या चाहिए?
नमक, फीटकरी, लकड़ी का कोयला, हिरडा, निलगिरी का तेल, सुगंधी द्रव्ये, आयुर्वेदिक गुणधर्मो के पेड़ों की छालें आदि कच्चा माल लगेगा।
दंतमंजन बनाने के लिए मशीनरी क्या क्या चाहिए?
जड़ा मिक्सर, ग्राईंडर, पॉलिथिन थैलियाँ, पैकींग करने का मशीन ऐसीयंत्रसामग्री और प्लास्टिक के टब, स्टीकर्स लेबल्स, बैरल्स,कटर ऐसा मशीनरी साहित्य लगता हैं।
FAQ
Q.1 दंतमंजन का व्यावसाय कितने रुपये मे शुरू किया जा सकता है?
दंतमंजन का व्यावसाय 50 हजार से 1 लाखँ रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है ।
Q.2 क्या हमे दंतमंजन व्यावसाय कि शुरुवात करने से पहले कानूनी इजाजत लेनी होती है?
नही, हमे दंतमंजन व्यावसाय कि शुरुवात करने से पहले कोई कानूनी इजाजत लेनी होती है । लेकिन अच्छा होगा आप अपनी कंपनी को गोव्रमेन्ट से रजिस्टर करवा ले।