फीनेल निर्मिती उद्योग (Phenyl Manufacture Industry)

Rate this post

फीनेल को आज औद्योगिक और घरेलू उपयोगों  में भी बहुत माँग हैं । उत्पादन खर्च कम होने से फिनेल तैयार करके बेचने के व्यवसाय में नफे का प्रमाण अधिक हैं । आधे लिटर से बीस लीटर तक के कॅन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं यह दिखता हैं। फीनेल आज हर घर में उपयोग में आनेवाला केमिकल हैं ।

 आधुनिक जीवन-मन के कारण करीबन सभी ग्रामिण और शहरी घरों में टाईल्स की फर्शों को बिठाया हुआ दिखाई देता हैं । फर्शों को धोने के लिए जंतुनाशक के रुप में फीनेल का उपयोग अस्पतालों में अधिक होता हैं।

फीनेल केसे तैयार किया जाता हैं?

 फिनेल में काला फीनेल और सफेद फीनेल ऐसे दो प्रकार हैं। कोल्ड प्रोसेस अथवा हॉट प्रोसेस ऐसी दो पद्धति से फीनेल तैयार किया जाता हैं।

सफेद फिनेल तैयार करने के लिए एक किलो सल्फोनेटेड कॅस्टर ऑईल और एक किलो एम्.एल्.पाईन ऑईल का मिश्रण करके वह प्लास्टिक के बड़े टप में बॅरल में थवा टंकी में ले लो। इस मिश्रण का रंग खाद्यतेल जैसा होने तक उसे घोलिए । रासायनिक द्रव्ये बेचनेवाली केमिकल दुकानों से कॉन्सट्रेटेड व्हाईट क्लिनर इस नाम से यह द्रव्ये तैयार स्वरुप में भी मिलते हैं।

तैयार किए हुए मिश्रण में 20 से 25 लीटर पानी डालकर वह मिश्रण लकड़ी की पट्टी से बहुत बार घोलिए । इससे सफेद रंग का फ़ीनेल तैयार होगा। वैसे काले रंग का फीनेल तैयार करने के लिए बड़े बॅरल में रेजीन लेकर उसका मिश्रण करें। इस मिश्रण में एकलीटर पानी में 125 ग्रॅम सोडा डाला हुआ मिश्रण डाले ।

 यह दोनों भी मिश्रणे गॅस पर उबालते वक्त लंबी लकड़ी की पट्टी से उन्हे घोलिए । धीरे-धीरे उन्हें काला रंग आयेगा। उबालने की प्रक्रिया बंद करके उसमें पाँच लीटर पानी मिलाईये, फिर लकड़ी की पट्टीसे उसे भरपूर घोलिएँ । इस प्रक्रिया को हॉट प्रोसेस कहते हैं ।

 कोल्ड प्रोसेस द्वारा भी ऐसा फीनेल बनाया जा सकता हैं। काला फ़िनेल तैयार करने के लिए प्लॅस्टीक की बोतल में 250 मि.ली. डेडओ पाईन और 250 मि.ली. टी.आर. ओ. ये दोनों रसायने मिश्रण करके उन्हें बहुत घोलिएँ । पेस्ट के जैसा जो मिश्रण गाढ़ा बनेगा, उसमें करीबन 50 लीटर पानी मिलाकर उसे जोर-जोर से घोलिएँ। इस प्रक्रिया के द्वारा काला फिनेल तैयार होता हैं।

 फिनेल यह एक रासायनिक प्रक्रिया होने से और व तैयार करने की विविध पद्धतियाँ होने से केमिकल तज्ञों की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य लिजिए . बाजार में बिक्री के लिए होनेवाली फीनेल उत्पादने अलग-अलग फॉर्मुलों के द्वारा तैयार किए हुए दिखाई देते हैं ।

 रासायानिक उत्पादन होने से कोई भी शारीरीक चौट न पहुंचे, इसके लिए तंज्ञो से योग्य फॉर्मुले तैयार करके लेकर उत्पादन का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण और अनुभ अवश्य लिजिए।

मार्केट :

 माल का दर्जा उत्तम यह व्यवसाय वृध्दी का सक्सेस फॉर्मुला होने से उत्तम प्रती का (दर्जे का) फीनेल तैयार करवाकर मार्केट में लायें। फीनेल बिक्री के लिए नगरपालिका, सरकारी-निजी कार्यालये, अस्पतालें, होटल्स रॉल्स, लॉजिंग, शोरुम्स, अस्पतालें ये अच्छे ग्राहक है। उनसे ऑर्डर लेकर माल दे सकते हैं।

 फिनेल उत्पादन का उत्पादन खर्च कम होने से माल की उत्तम गुणात्मकता और होलसेलर्स तथा रिटेलर्स इन्हें अच्छा मार्जिन दिया तो बिक्री बढ़ती हैं। आपने तैयार किया हुआ । फिनेल आपके ब्रँडनेम का लेबलींग करके आधे लीटर से लेकर माँग होनेवाले प्रमाण के कॅन तक पैकींग करके बाजार में लायें ।

 औद्योगिक वसाहतें, अस्पतालों में फिनेल का उपयोग अधिक होने से उन्हें पाँच लीटर से बीस लीटर तक कॅन में माल दे दो।

रॉ मटेरियल :

 डेड़ ओ पाईन, पानी, सल्फोनेटेड कॅस्टर ऑईल, कॉस्टीक सोडा, पाईन रेजीन,टी. आर. ओ. कॅस्टर ऑईल, कार्बोलिक अॅसीड ऐसा कच्चा माल लगेगा।

मशीनरी :

उत्पादन का प्रमाण अधिक हो तो मिश्रण घोलने के लिए बड़ा मिक्सर, बोतलों का पैकींग, लेबलींग करने का मशीन, पानी की मोटर , बरैल, टप ड्रम छोटी-बड़ी प्लास्टिक की बर्तनें और रासायनिक उपकरणें ऐसा साहित्य लगेगा।

सुचना :

 रासायनिक उद्योग होने से सरकारी नियमों का पालन, कानूनी मंजूरियों की पूर्तता करके ही उत्पादन कीजिए।

FAQ

Q.1 फ़िनेल उत्पाद करने के बाद मार्केट मे कहा माल बेचे?

ANS : फ़िनेल उत्पाद करने के बाद माल नगरपालिका, सरकारी-निजी कार्यालये, अस्पतालें, होटल्स रॉल्स, लॉजिंग, शोरुम्स, अस्पतालें यहा पर बिक्री कर सकते है ।

Q.2 क्या यह करोबार हम अपने घर से  शुरू कर सकते हैं?

ANS : जी है यह करोबार हम अपने घर से  शुरू कर सकते हैं और इस करोबार को करने मे ज्यदा निवेश भी नहीं करना पडता।

1 thought on “फीनेल निर्मिती उद्योग (Phenyl Manufacture Industry)”

  1. Good morning sir ये बिजनेस करने के लिए मै इच्छुक हु मेरे को आपका गार्डन चाहिये

    Reply

Leave a Comment