साबुन उद्योग ( How To Setup Soap Industry ?)

Rate this post

साबुन उद्योग शुरु करने से पूर्व हमें रसायन-शास्त्र का अच्छा ज्ञान होना जरुरी हैं। रसायन शास्त्र का ज्ञान खुद को न हो तो साबुन निर्मिती करने के लिए उस क्षेत्र के तज्ञ और कुशल मनुष्यबल का होना अत्यावश्यक हैं ।

कारण साबुन उद्योगों में उपयोग में लाई जानेवाली रसायनें गलत उपयोग से , गलत-फॉर्मुलों के कारण मानवी शरीर को नुकसानदायी साबित हो सकती हैं। इसलिए सर्वप्रथम रसायनों का परिपूर्ण ज्ञान खुद ले।

तज्ञ और कुशल मनुष्यबल की नियुक्ति करना, सरकार के रासायनिक उद्योगों के लिए होनेवाले नियम और कानून कड़े होने से सभी नियमों की पूर्ति करना, सरकारी मंजूरी लेना इन्हें प्राधान्य देना पड़ता हैं । इसके बाद आपकी उत्पादन प्रक्रिया शुरु हो सकेगी।

 हमारी जानकारी के अनुसार – नहाने का साबुन और कपड़े धोने का साबुन यह हररोज के उपयोग के दो प्रकार होने पर भी नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन आयुर्वेदिक औषधि साबुन, औद्योगिक साबुन, जीव-जंतुनाशक साबुन ऐसे साबून के विविध प्रकार हैं।

 साबून तैयार करने के लिए किस चिज कि जरुरत पड़ती है?

 घर मे सब को ही हररोज उपयोग में आनेवाला साबुन मतलब नहाने का साबून हैं । साबून तैयार करने के लिए चरबी और क्षार ये दो पदार्थ मुख्यतः कच्चे माल के रुप में चाहिए और साथ ही बहुत-से उपपदार्थ कच्चे माल के रुप में साबुन निर्मिती उद्योगो में चाहिए होते हैं ।

 विविध प्राकृतिक तेलों में अलग-अलग औषधी गुणधर्म होने से अनेक तेलों का उपयोग साबुन निर्मिती में होता हैं। साबूनों मे प्राणियों की चरबी, कॉस्टीक सोडा, नमक, कॉस्टीक पोटॅश का उपयोग किया जाता हैं।

उसके साथ ही कडुवेनिंब का तेल, चावल का तेल, माकये का तेल, करंजी का तेल, ऐसी अखाद्य तेलें भी उपयोग में लाई जाती हैं। एरंडेल तेल का उपयोग साबुन निर्मिती में सर्वाधिक होता हैं।

नारियल का तेल, जवस का तेल, सरसों का तेल, मूंगफली का तेल ऐसे तेल भी साबुन मे उपयोग में लाये जाते हैं। साबुन तैयार करना यह रासायनिक उद्योग है । पुस्तकों में से कृति पढ़कर उसकी निर्मिती कर नहीं सकते । नवउद्योजक अधुरे ज्ञानपर कोई प्रयोग ना करें।

 रसायनों का उपयोग करके उद्योग उत्पादन तैयार करने का उद्योग होने से गलत फॉर्मुलों के कारण अथवा अधूरी जानकारी के कारण रसायनों के संयोगो के कारण शारीरिक चोट पहुँच सकती हैं इसलिए यहाँ कृति दी गई नहीं हैं।

शिक्षित विशेषज्ञों की सलाह इस व्यवसाय मे कितनी जरुरी है?

 साबुन कैसे तैयार किया जाता है इसकी पूरी जानकारी रसायन तज्ञों की ओर से लिजिए ।  शिक्षित विशेषज्ञों की ओर से फॉर्मुले तैयार करके लिजिए ।

आप कौन-से साबुन का उत्पादन लेंगे इसपर उसका फॉर्मुला तय होगा। बाजार में उपलब्ध होनेवाले साबुणों के प्रकारों को देखेंगे तो हर एक का फॉर्मुला अलग दिखाई देता हैं । प्रत्यक्ष निर्मिती और फॉर्मुले यह विशेषज्ञों से करके लिजिए यह सलाह हैं ।

साबुन उद्योगों को आज अच्छे दिन हैं और साबुन उद्योग की मार्केट कितनी बडी हैं यह दिखाकर देने से इन उद्योगों के विषय पर आपको रुचि निर्माण होकर आप इस उद्योगि विषय पर गहराई से अध्ययन करें, आपकी कल्पनाशक्ति में एक नये उद्योग को स्थान मिलेगा इसी कारण इस पाठ में हमने प्राथमिक जानकारी देने का प्रयत्न किया हैं।

मार्केट :

 देश की जनसंख्या अब्ज के आगे हैं और नित उपयोग का उत्पादन होने से वैसे हर मनुष्य यह अपना ग्राहक ही हैं। साबुन बिक्री के बाजार में स्पर्धा भी बहुत हैं। अधिकतर मल्टीनॅशनल कंपनियों के ब्रँडेड साबुन से मार्केट व्याप्त हैं । स्पर्धा होकर भी हररोज नई-नई उत्पादने आती ही रहती हैं।

 जिद्दी व्यावसायिक साबुन उद्योगों में तो अपना खुद का ब्रैडँ लेकर अध्ययन से बाजार में प्रवेश करें तो अपना स्थान निश्चित ही निर्माण कर सकेगा।माल का दर्जा, बिक्री तंत्रज्ञान की कला, यातायात की अथवा वितरण की व्यवस्था, माल का पैकींग और उसका जनमानस पर प्रभाव डालनेवाला विज्ञापन इसपर व्यवसाय की सफलता-असफलता अवलंबित (निर्भर) हैं।

 विज्ञापन का आधार लेकर, शुरु में अन्य स्पर्धक उत्पादनों की अपेक्षा डिस्ट्रीब्युटर डिलर्स, होलसेलर्स, रिटेलर्स इन्हें अधिक मार्जिन देकर बाजार में प्रवेश किया तो सफलता निश्चित ही मिलेगी।

रॉ मटेरियल :

चरबीयुक्त पदार्थ, क्षार, विविध खाद्य, और अखाद्य तेलें, सोडियम सिलिकेट, सुगंधी द्रव्ये आदि साबुनों के प्रकारों पर उसके लिए लगनेवाले कच्चे माल के फॉर्मुले तय होते हैं। फॉर्मुले बनाकर देनेवाले विशेषज्ञों से फॉर्मुलों के अनुसार कच्चे माल की सूची बनवाकर लिजीए ।

मशीनरी :

 साबुन की टिकीयाँ कट करनेवाले कटींग मशीन पैकींग मशीन, सोप क्रचर, सिंबॉल छपने के मशीन, भट्टी वैसे ही प्रयोगशाला के अनुसार रासायनिक उपकरने आदि मशीनरी आवश्यक हैं।

FAQ

Q.1 साबुन उद्योग शुरु करने से पूर्व हमें किस चिज का ज्ञान होना जरुरी हैं।

साबुन उद्योग शुरु करने से पूर्व हमें रसायन-शास्त्र का अच्छा ज्ञान होना जरुरी हैं। रसायन शास्त्र का ज्ञान खुद को न हो तो साबुन निर्मिती करने के लिए उस क्षेत्र के तज्ञ और कुशल मनुष्यबल का होना अत्यावश्यक हैं ।

Q.2 साबुन को तैयार करने के लिये किन मशिनो कि जरुरत पडती है

साबुन की टिकीयाँ कट करनेवाले कटींग मशीन पैकींग मशीन, सोप क्रचर, सिंबॉल छपने के मशीन, भट्टी वैसे ही प्रयोगशाला के अनुसार रासायनिक उपकरने आदि मशीनरी आवश्यक हैं।

Leave a Comment