व्यवसाय के खोज में होनेवालो ने क्या व्यवसाय करें इसका सिर्फ विचार करते रहने की अपेक्षा थोडासा मार्केट को देखकर हमें आनेवाला, मार्केट की माँग होनेवाला, हमारे पास वह उद्योग शुरु करने की क्षमता होनेवाला कोई भी छोटा – बड़ा उदयोग प्रक्टीकल रुप में शुरु करें। क्योंकि उद्योजक बनते वक्त पुस्तकी ज्ञान की अपेक्षा प्रत्यक्ष अनुभव लेना हमेशा फायदेमंद साबित होता हैं।
किसी भी उद्योग-व्यवसाय में अनुभव यही आपका गुरु होता हैं। व्यवसाय करेंगे हि इसका फैसला किया हो तो आज आधुनिकीकरण के कारण हजारों नए व्यवसाय निर्माण हुए हैं। पारंपारिक जीवनमान बदलने के कारण मनुष्य की जरुरंते और आदते भी बदली है।
अपारपारिक होनेवाली हजारों उत्पादने आज बाजार में सफल उद्योग करती हुई दिखाई देती हैं। इनमें से एक उद्योग मतलब शैम्पू निर्मिती उद्योग हैं।
पारंपारिक व्यवसायों में से थोडा-सा अलग होकर आधुनिक उत्पादने तैयार करने की ओर हमारा झुकाव रहा तो कल के अनुरुप आज हजारों उत्पादनें ऐसी हैं, जो लघुउद्योजकों को कम भांडवल में उद्योगों की निर्मिती करके खुद का और अप्रत्यक्ष रुप में देश का विकास करने के लिए सहायता करेंगे।
जापान, चीन, कोरिया, इंडोनिशिया ऐसे देश ऐसे लघुउद्योग और गृहोउद्योगों में अग्रेसर हैं । शैम्पू उद्योग भी ऐसे छोटे और बड़े प्रमाण शुरु कर सकते हैं । बाल धोने का शैम्पू, हाथ धोने का शैम्पू, मोटरें धोने का शैम्पू ऐसी अलग-अलग उत्पादने बाजार में हैं । हाथ धोने के शैम्पू की अलग-अलग उत्पादने बाजार में हैं।
Table of Contents
शैम्पू तैयार करने के फॉर्मुले ?
हाथ धोने का शैम्पू और बाल (धोने का) का शैम्पू इनमें करीबन एक जैसा ही फॉर्मुला कम-अधिक प्रमाण मे उपयोग में लाया जाता हैं। शैम्पू बनाने के लि S.L.I.S. रंग, सुगंध, ग्लिसरिन और पानी यह कच्चा माल लगता हैं। इस कच्चे माल का प्रमाण फॉर्मूले के अनुसार लिजिए ।
ऐसे फॉर्मुले तज्ञ व्यक्तियों से तैयार करके लिजिए। शैम्पू का उपयोग मानवी शरीरपर होने के कारण इसमें उपयोग की जानेवाली रासायनिक द्रव्ये और अन्य कच्चा माल यह विशेषज्ञों के फॉर्मुलों के अनुसार ही लीजिए । इसलिए यहाँ कच्चे माल का प्रमाण दिया गया नहीं है।
गाडी धोने के कारवॉश शैम्पू तैयार करने के लिए साधारणतः दस लिटर उत्पादन के लिए दस किलो S.L.I.S. सौ.ग्रॅम शाईनोकर, बीस ग्रॅम रंग, पचास ग्रॅम सुगंध ऐसा फॉर्मुला उपयोग में लाया जाता हैं। यह सब मिश्रण एकत्रित करके उसे अच्छी तरह से घुलमिलाया जाता हैं । ऐसे कारवॉश शैम्पू तैयार होता हैं।
बाजार की माँग के अनुसार आकर्षक बोतलों में पैकींग करके बिक्री के लिए लाया जाता हैं . धुंआ, धूल इसके कारण खराब हुए बाल धोने के लिए, बालों को मुलायमता लाने के लिए , बालों में केजूंवगैरानष्ट करने के लिए, बाल निर्जिव होतो बालों को योग्य ऐसी जीवन सत्वे मिलें इसलिए लोग शाम्पु का उपयोग करते हैं।
बाल धोने के लिए उपयोग में लाए जानेवाले शैम्पू में ग्राहकों के और बाजार के माँग के अनुसार आँवला, शिककाई जैसै औषधि गुणधर्म होने वाले वनस्पतियों का अर्कभी (रस भी) डाला जाता हैं। आकर्षक पाऊच और बोतलों में लेबलिंग करके उत्पादन बाजार में बिक्री के लिए लायें।
व्यवसाय मे विज्ञापन कि महत्वता?
शैम्पू बिक्री के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों की बाजार में उत्पादने होने से बिक्री कि स्पर्धा भी बड़ी हैं । ऐसे उत्पादनों के लिए विज्ञापनों का आधार भी लेना पड़ता हैं। उत्तम दर्जे का उत्पादन तैयार करके, जनमानस पर प्रभाव डालने वाला विज्ञापन करके, वितरण व्यवस्था का सुयोग्य नियोजन करके उत्पादन बाजार में लाँच करे।
मार्केट :
सभी ही लोग बाल धोने मे शैम्पू का उपयोग करते ही हैं। किराना माल के दुकान में, औषधियों के दूकान में, मॉल्स में एक रुपये से लेकर अधिक कीमत के पाऊच मिलते हैं। पाऊच शैम्पू की सबसे अधिक माँग हैं ।
किराणा दुकान, दवाईयों की दुकान, मॉल्स ऐसे स्थानों पर प्रत्यक्ष जाकर उन्हें अन्य उत्पादनों की तुलना में आपका उत्पादन कैसे अच्छा लगेगा यह समझाकर माल के लिए काऊंटर प्राप्त करें ।
होलसेल व्यापारियों को भी माल दे सकते हैं। आधालीटर सौ मिली ऐसे उत्पादनों के लिए डोअर मार्केटींग मे सबसे अधिक बिक्री होती हैं।
रॉ मटेरियल :
शाईनोकर, S.L.I.S. सुगंधी द्रव्ये, परमीटेड कलर, ग्लिसरीन, पानी ऐसा कच्चा माल फॉर्मुले के अनुसार लिजीए।
मशिनरी :
बड़ा मिक्सर, पाऊच पैकींग करनेवाला मशीन ऐसी मशिनरी और ड्रम बैरैल, टप ऐसी साधन-सामग्री लगेगी।
FAQ
Q.1 क्या इस व्यवसाय को करने के लिये कानूनी मंजूरी लेना आवश्यक है?
ड्रग अँड कॉस्मेटीक अॅक्ट 1940 के, अनुसार मंजूरी लेकर, उत्पादन करना पड़ता हैं। रासायनिक द्रव्यों का समावेश उत्पादन प्रक्रिया में होने से तज्ञों की सलाह से फॉर्मुले बनाकर सभी कानूनी नियम, शर्ते और मंजूरीयों की पूर्तता करके उत्पादन की शुरुवात कीजिए।
Q.2 क्या इस व्यवसाय को हम घर से शुरू कर सकते हैं?
जि हां, इस व्यवसाय को हम घर से शुरू कर सकते हैं क्युकि यह व्यवसाय छोटे पेमाने से शुरु किया जा सकता हैं।