परफ्युम उद्योग (How To Setup perfume Industry?)

Rate this post

घर के रोजना कामकाज पूरे होने के बाद जो फुरसत का समय बाकी रहता हैं, वह समय बहूत बार महिला गपशप करने में अथवा टी.वी पर की सिरीयल देखने में बिताती हैं।

वह समय सदुपयोग में लगाकर खुद के लिए और परिवार के लिए एक अच्छा उत्पन्न पाने के लिए परफ्युम तैयार करने के व्यवसाय का चयन कर सकते हैं। बाजार में माँग होनेवाला और माल खराब न होनेवाला ऐसा यह व्यवसाय हैं ।

 बारह महीने ग्राहक उपलब्ध होनेवाला यह व्यवसाय कम भांडवल में अधिक उत्पन्न प्राप्त करके देता हैं। अपने घर के काम, नौकरी वगैरा सँभालकर घर बैठे महीलाओं को और पुरुषों को करने जैसा यह उद्योग हम पार्टटाईम व्यवसाय अथवा फुलटाईम उद्योग के रुप में कर सकते हैं।

 महीलाओं को अच्छी तरह से करने जैसा यह लघुउद्योग अत्यंत फायदेमंद और निश्चित रुप में फायदा प्राप्त करके दे सकता हैं। इन उद्योगों का विस्तार जितना बड़ा उतना फायदा अधिक मिलता हैं।

उत्पादन का विस्तार जितना बड़ा होगा, उस प्रमाण मेउद्योग में पैसा लगा सकते हैं। पैसे लगाने की क्षमता (गुंतवणूक क्षमता) न हो तो अल्प भांडवल में अपने घर में गृहोद्योग के रुप में व्यवसाय शुरु कर सकते हैं।

परफ्युम पैकींग कि प्रकरिया?

परफ्युम तैयार करने के लिए मशीनरी की बहुत-सी जरुरत न हो तो भी बोतलों के ढक्कन, पैकीग का ॲटोमेटिक मशीन जो मिलता हैं, वह लेना पड़ेगा। उत्पादन कम प्रमाण में हो तो हाथों से ही बोतलों के ढक्कन लगाकर पैकींग कर सकते हैं

 परफ्युम कैसे तैयार किया जाता है?

परफ्युम तैयार करने के फॉर्मुलें साधारणतः एक जैसे होते हैं। जिस फ्लेवर का मिश्रण करके फॉर्मुला बनाना हो तो वह मिश्रण सिर्फ कम -अधिक प्रमाण में मिश्रीत करने पर एक अलग-ही सुगंध का फॉर्मुला तैयार होगा। सौ मिली सुगंधी द्रव्य लेकर उसमें दो सौ मिली अल्कोहोल मिलाइए ।

 उस मिश्रण में बीस मिली फिक्सर मिलाईए । यह मिश्रण जिस बोतल में बैठेगा उस आकार की बोतल लेकर वह मिश्रण अच्छी तरह से हिलाईए। ऐसा मिश्रण कम-से-कम एक दो दिन पैक करके बोतल में रखिए।

 बिक्री के लिए पैकींग करने को पूर्व सुती कपड़ों में से अथवा फिल्टर पेपर में से वह मिश्रण छलकर लें। बाजार में जिन स्पर्धक उत्पादनों की पैकींग बिक्री के लिए होंगी, उतनी करीबन कीमतें तय कीजिए।

 आप कितना मिली परफ्युम कितने रुपये में बेचेंगे उस प्रमाण मे पाँच, दस, बीस मिली की बोतलों में वह परफ्युम भरा जाए । स्प्रे परफ्युम हो तो स्प्रे परफ्युम के बोतलों में वह तैयार मिश्रण भर दिया जाए।

आपके सेंट को आपने जो नाम दिया होगा, वैसा ही लेबलिंग कीजिए । टू इन वन, थ्री इन वन ऐसे स्वरुप में दो-तीन सुगंध एकत्रित मिलाकर अलग-अलग ब्रैड बाजार में लाईए।

मार्केट मे माल कैसे लाये?

परफ्युम के लिए ग्रामीण, शहरी, गरीब, अमीर ऐसा सभी प्रकार का शौकीन ग्राहक उपलब्ध हैं। मॉल से लेकर पानवाले की टपरी तक परफ्युम को ग्राहक मिलता है। फिर भी स्पेशली जाकर परफ्युम संभवतः खरीद नहीं लिया जाता ।

 अन्य जरुरत की चीजें खरीद लेने के लिए लोग जब शॉपिंग के लिए जाते हैं, तब सामने कोई चीज दिखाई दी इसलिए खरीदं ली जाती है ऐसी ही उसकी खरीदं होती हैं। इसलिए परफ्युम बिक्री के लिए जो काउंटरर्स उपलब्ध होंगे, वहाँ ग्राहकों को सहज दिखनेवाले ऐसे डिस्प्ले लगाईंए ।

 ग्राहक ने दुकान में प्रवेश करने पर परफ्युम की बोतल उनकी नजर में पड़े, ऐस परफ्युम्स रखे जाऐ । परफ्युम का उत्पादन करते वक्त गरीब और अमीर शौकीन मिजाज ग्राहकों को नजर के सामने रखके कम-अधिक कीमत होनेवाले, अलग-अलग सुगंध के परफ्युम बनाए जाए ।

 आपके उत्पादन का सबसे बड़ा ग्राहक यह मॉल्स, सुपर मार्केटस्, अगरबत्ती व्यापारी, केमिकल दकाने, होलसेल सेंट के व्यापारी यह होने से उनसे ऑर्डर्स प्राप्त करके उन्हें माल दे सकते हैं। डोअर मार्केटींग करनेवाले बिक्री प्रतिनिधी, एजंट इनकी ओर से ही सबसे अधिक बिक्री होती हैं।

होलसेल भाव में (कीमत में) यदि उन्हें माल उत्पादन करके-दिया तो नगद माल बेचा जाता हैं। माल की बिक्री भी अधिक होती हैं और काउंटर को माल ग्खो इस स्वरुप की दुकानदारों को बिनती भी नहीं करनी पड़ती।

परफ्युम बनाने के लिये रॉ मटेरियल :

 मोगरा, गुलाब, जूही ऐसे अलग-अलग फूलों का सुगंध होनेवाली इत्रे, सुवासिक तेलें, सुवासिक केमिकल्स, पैकींग के लिए छोटी-बड़ी बोतलें, कुप्या, कपास, बोतलों की ढक्कनें, लेबल्स, स्टीकर्स ऐसा कच्चा माल लगेगा।

मशीनरी :

यंत्रसामग्री की आवश्यकता वैसे नहीं होती परंतु उत्पादन का विस्तार बड़ा हो तो बोतलें भरने का और ढक्कने , बुच पैकींग करने का पैकेजींग मशीन लगेगा। वैसे ही परफ्युम मिक्सींग के लिए छोटे-बड़े बर्वन लगेंगे।

FAQ  

Q.1 इस व्यवसाय को करने के लिये कितने पैसो का खर्चा आ सकता है?

इस व्यवसाय को करने के लिये कम से कम 4 से 5 लाँख रुपये तक कि लागत आ सकती है।

Q.2 क्या हम यह व्यवसाय अपने घर से भी शुरू कर सकते है?

जी हां, इस व्यवसाय को हम अपने घर से भी शुरू कर सकते है क्युकि इस व्यवसाय को करने मे ज्यदा जगह और न ज्यदा मजदुर चहिये होते है।

Leave a Comment