इमिटेशन ज्वेलरी उद्योग( How to Setup Imitation Jewellery industry?)

1/5 - (1 vote)

इमिटेशन ज्वेलरी मतलब विविध प्रकार के मंगल प्रसंगों में आप अत्यंत आकर्षक दिखे इस हेतु से महिला जो नकली गहनों का उपयोग करती हैं, उन्हें इमिटेशन ज्वेलरी कहा जाता हैं। इमिटेशन ज्वेलरी आज अधिकतर प्रसंगों में महीलाएँ अपनी गहनों की इच्छा पूरी करने के लिए खरीद लेती हैं।

इमिटेशन ज्वेलरी मार्केट मे क्यु ज्यदा चल रही है?

सोने के गहने खरीद लेना आज हर एक को संभव नहीं होता इसलिए अनेक महीलाएँ आज इमिटेशन ज्वेलरी का उपयोग करती है । सोने की कीमतें आज बहुत बढ़ गई हैं।

 आज सामान्य मनुष्य को उसकी रोजाना जरूरतें पूरी करने के लिए बहुत प्रयत्न करने पड़ रहे हैं, तब उसका सोना खरीद लेना यह सपना सपना ही रहता हैं।

 भारतीय स्त्रियाँ प्राचीन काल से गहने और सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करती हैं। अलग-अलग गहनों का शौक हर भारतीय स्त्री को हैं।

 सोने – चाँदी के गहने खरीद लेना सबको संभव न होने से इमिटेशन ज्वेलरी, कार्यक्रम, शादी-समारोह, विविध त्योहारों के वक्त इमिटेशन ज्वेलरी का उपयोग किया जाने लगा और इमिटेशन ज्वेलरी का उपयोग करना आज फैशन बनके रह गया है।

इमिटेशन ज्वेलरी मे क्या क्या आता  है?

इमिटेशन ज्वेलरी मतलब महिलाओं के गले के हार, नेकलेस, कंगन, कान के झुमके, रिंग्ज, पायल , कुंदन, ब्रेसलेट आदि ।

इमिटेशन ज्वेलरी में सोने – चाँदी के गहनों की चमक, झगमगाहट और आकर्षक हजारों डिझाईन्स के कारण सोने-चाँदी के गहने उपयोग में लानेवाली महीलाएं मौज-मजा के लिए कभी-कभी समारभ में, कार्यक्रमों के समय ऐसे ज्वेलरी का उपयोग सजने-संवारने के लिए करती ही हैं।

 इसी कारण इमिटेशन ज्वेलरी की आज बाजार में अच्छी माँग हैं ।  कच्चा माल सस्ता  मिलता हैं और अच्छी कीमत से तैयार माल बेचा जाने से इमिटेशन ज्वेलरी का कच्चा माल लाकर विविध आकर्षक नमुने में ज्वेलरीज तैयार करके होलसेल में बेचने का धंधा आज बहुत तेज हैं । घर बैठे महिला और पुरुषों को अत्यंत कम भांडवल में शुरु कर सकनेवाला यह उद्योग हैं।

पार्टटाईम जॉब के तरह भी यह काम किया जा सकता है:

अपने घर के दैनिक कामकाज होने के बाद पार्टटाईम जॉब के रुप में अपने परिवार को आर्थिक आधार देनेवाला यह व्यवसाय होने से बहुत-से परिवार यह व्यवसाय करते हैं।

 वे इस व्यवसाय में कुशल भी हुए है। कलात्मक ऐसा यह व्यवसाय होने से इस व्यवसाय में वैसा कहीं नुकसान होने की संभावना नहीं होती।

अप्रशिक्षित बेरोजगार, नवउद्योजक, महीलाओं ने व्यवसायों का चयन करते समय इस व्यवसाय को प्राधान्य दिया तो कम समय में बड़ा व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। खुद के साथ ही आसपास के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करके देनेवाला यह व्यवसाय है ।

 इमिटेशन ज्वेलरीका कच्चा माल नजदिक के होलसेल व्यापरियों के पास मिल सकता है। ज्वेलरी के छुट्टे भागों से जोड़नी करके इमिटेशन ज्वेलरी कैसी तैयार की जाती है इसका प्रशिक्षण स्थानिक व्यवसाय प्रशिक्षण संस्था से लिजिए। जिला उद्योग केंद्र और खादी ग्रामोउद्योग मंडल इनकी ओर से इसका शास्त्रशुद्ध प्रशिक्षण मिलता हैं।

मार्केट मे माल कैसे बेचे?

 हर स्टेशनरी दुकान, लेडीज शॉपी, सौंदर्य प्रसाधनों की दुकाने, प्रदर्शने, मॉल्स, ब्युटीपार्लर्स, इन स्थानों पर इमिटेशन ज्वेलरी को बहुत माँग हैं।

 विविध वस्तु ओं के प्रदर्शन भरवानेवाले सेल, धार्मिक स्थलों पर की दुकानें, बझार, लेडीज शॉपी इन स्थानों पर आप तैयार माल दे सकते हैं।

 जितने आकर्षक और नये-नये डिझाईन्स आप बाजार में लायेंगे उतनी अधिक माँग बाजार से आती हैं। सोना खरीदने की औकात न हो, सोने के गहनों का उपयोग करना आर्थिक दृष्टी से महँगा लगता हो तो इमिटेशन ज्वेलरी का उपयोग किया जाता हैं।

 फिलहाल तो बहुत – सी नौकरी करनेवाली महिलाएं चोरों से गहने लूटे न जायें इसलिए ‘बेंटेक्स’ की गहने अथवा इमिटेशन ज्वेलरी का उपयोग करती हैं ।

इमिटेशन ज्वेलरी, कुंकुम, बिंदियाँ, सौंदर्य- प्रसाधनें, इन्हें बाजार में आज बहुत माँग होने से एक निर्दोष, धोखा न होनेवाला, अत्यंत कम भांडवल में शुरु कर सकनेवाला, बारह ही महीने मार्केट उपलब्ध होनेवाला, खुद के साथ ही अन्यों को रोजगार उपलब्ध करके देनेवाला यह व्यवसाय थोड़ा-सा प्रशिक्षण लेकर नवउद्योजक महीला पुरुष अवश्य चुनें।

इस व्यवसाय को करने के लिये क्या रॉ मटेरियल चाहिये?

 विविध प्रकार के कुंदन, मनी, संखलियों की कड़ियाँ चमकनेवाले हीरे, नकली मोती, धागे, विविध डिझाईनों की संखलियों आदि कच माल की आवश्यकता हैं।

व्यवसाय मे किन मशीनो कि जरुरत पडती है?

 जरुरत के अनुसार हँडमोल्डेड मशीनें, चिमटे, मनी, पिरोने की तार सुई, छोटे पक्कड़, छोटी हाथौंड़ी, फेविकॉल ऐसा अल्पसा साहित्य, साधनें – मशीनरी चाहिये।

FAQ

Q.1 इस व्यवसाय को करने के लिये कितने रुपये कि लागत आ सकती है?

इस व्यवसाय को करने के लिये कम से कम 2 से 3 लाखँ कि लागत आ सकती है।

Q.2 क्या इस व्यवसाय को हम अपने घर से शुरू कर सकते हैं?

जी हां, इस व्यवसाय को हम अपने घर से शुरू कर सकते हैं और साथ ही साथ घर के अन्य सदस्य को भी इस व्यवसाय मे शामिल कर सकते हैं।

1 thought on “इमिटेशन ज्वेलरी उद्योग( How to Setup Imitation Jewellery industry?)”

Leave a Comment