टायर रिट्रेडींग अथवा टायर रिमोल्डींग मतलब पुराने चकचकीत गोटा हुए टायर्स को फिर से उसपर टायर के लिए उपयोग में आनेवाले रबर का प्रोसेसिंग पद्धति से आवरण चढाना हैं।
रिमोल्ड किया हुआ टायर फिरसे छह महिने से एक साल तक उपयोग में ला सकते हैं। फोर व्हीलर वाहनों के मालिक टायरों की कीमतें अधिक होने से पुराने टायर उपयोग में लाकरू मुलायम बने टायर्स को फिर से रिमोल्ड करके वहीं टायर उपयोग में लाते हैं। वाहनों के टायरों की कीमतें अधिक होती है और हर वाहनवाले को टायर रब होने पर नया टायर बिठाना आर्थिक दृष्टीसे महँगा लगता हैं। इसलिए अस्सी प्रतिशत वाहनों के मालिक अपने टायर्स फिर से रिमोल्ड करके उपयोग में लाते हैं।
खराब हुआ टायर उपयोग में लाकर मुलायम (चकचकीत) हुए टायर्स का बाहर का भाग घिसकर उसके बाकी रहे हुए उंचवटें काटकर टायर पुरा मुलायम किया जाता है और उसपर नये रबर का आवरण चढाया जाता हैं। बफींग मशिन की सहायता से टायर का बाहर का भाग खरबरीत किया जाता हैं। टायर का बाहर का भाग खरबरीत होने के बाद उसे नया रबर का आवरण चढाकर वह टायर मेट्रीस में सेट करते हैं और टायर रिमोल्डींग मशिन में ढाई से तीन घंटे वैसे ही रखते हैं। घट्ट फिटींग होता हैं और पुराना टायर नये टायर के अनुसार दिखता हैं।
कमसे कम छह महिने से एक साल तक यह टायर उपयोग में ला सकते हैं। दो पहियोंवाले और फोर व्हीलर वाहनों की संख्या बढने से टायर रिट्रेडींग व्यवसाय अत्यंत जोर से चल रहे हैं। टायर रिमोल्ड करके देने के साथ ही पुराने टायर्स खरीदकर उनका रिमोल्डींग करके उसे बिक्री के लिए भी रख सकते हैं। टायर पंक्चर दुकानदार, मिस्त्री, गॅरेज, स्क्रॅप दुकानें इनकी ओर से पुराने खराब हुए टायर्स खरीद लीजिए।
उन्हें अच्छी तह से रिमोल्डींग कीजिए ग्राहक ऐसे टायर्स खरीद सकते हैं इसलिए अपने व्यवसाय के स्थानपर बोर्ड लगाया तो भी नया टायर खरीद लेकर उपयोग में लाना जिन्हें संभव नहीं ऐसे वाहनधारक ये टायर्स खरीद लेते हैं। पुराने खराब हुए मुलायम टायर्स अत्यंत सस्ते मिलते हैं और खुद ही रिमोल्डींग करनेवाले होने से प्रोसेसिंग खर्चा भी आपको कम आता हैं। इसी कारण इस पद्धति में भी अच्छा फायदा मिल सकता हैं।
छोटी कंपनियाँ, ट्रान्सपोर्ट की कंपनियाँ, शक्कर कारखानें ऐसे टायर्स खरीद लेते हैं। टायर रिट्रेडिंग व्यवसाय के स्थान पर ही व्हल्कनायझींग करके देना, पंक्चर निकालकर देना ऐसे सहव्यवसाय भी कर सकते हैं। थोडा-सा प्रशिक्षण लेकर और मेहनत करने की तैयारी हो तो कम पढे-लिखे बेरोजगार अथवा जिन्हे आपने गाँव में ही स्पर्धा न होनेवाला नया कुछ तो व्यवसाय शुरू करना है ऐसे नवउद्योजकों ने टायर रिट्रेडींग उद्योग अवश्य शुरू करना चाहिए।
तकनीकी व्यवसाय होने से कृपया टायर रिमोल्डींग करने का प्रत्यक्ष ज्ञान एखादं रिमोल्डींग कंपनी की ओर काम करके लीजिए।अनुभव से काम सिखने आनेवाला यह व्यवसाय होने से प्रत्यक्ष ज्ञान लेकर अनुभव लेकर ही व्यवसाय की शुरुवात करनी पडेगी।
Table of Contents
मार्केट :
रास्ते से सीधा चलने नहीं आ रहा इतनी टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की संख्या हुई हैं। वाहनों का पार्किंग भी आज एक समस्या बन चुकी हैं। ये सब वाहन हररोज रस्ते पर दौडते हैं और कुछ दिनों मे ही उनके टायर्स मुलायम (नरम) होते हैं। उन्हें फिर से रिट्रेडींग करना आवश्य होता हैं। इसी कारण कम-से-कम हर फोर व्हीलर वाहन चालक यह अपना ग्राहक हैं ऐसा समझो। व्यवसाय में बहुत-सी स्पर्धा न होने से ग्राहकों की खोज करनी नहीं पड़ती। ग्राहक ही अपनी खोज में आता हैं। कंपनियाँ, कारखानें, ट्रान्सपोर्ट कंपनियाँ, ट्रॅव्हल्स कंपनियाँ, कार्यालयें इनके प्रमुखों से मिलकर उनकी ओर से उनकी कंपनी के पुराने हुए टायर्स रिमोल्ड करके देने का काम प्राप्त कर सकते हैं।
रॉ मटेरियल :
रबर शीटस, सोल्युशन आदि ।
मशिनरी :
रिट्रेडींग मशिन, एअर कॉम्प्रेसर, स्प्रेगन, डायनोमीयर, मायक्रोमीटर, टेकोमीटर, दुधारी बेंच गाईंडर, कटर, पानी का पंप मोटर, कॉम्प्रेसिंग टेस्टींग गेज, मेट्रीस, छोटी क्रेन आदि मशिनरी लगेगी।