उत्पादन का वितरण और यातायात करते वक्त व्यापारी और उत्पादक में अत्यावश्यक होनेवाली सबसे महत्वपूर्ण चीज मतलब बॉक्स है। लकड़ी के बॉक्स की अपेक्षा कोरुगेटेड बॉक्स वजन में अत्यंत हलके और सस्ते होते हैं।
टिकनेवाला पैकींग और कम खर्चे में होने के कारण कोरुगेटेड बॉक्स को व्यापारी और उत्पादक पसंदी देते है। कोरुगेटेड बॉक्स भी लकड़ी के लुगदे से तैयार किए जाते है, परंतु इसमें बीस से पच्चीस प्रतिशत लकड़ी का उपयोग किया जाता है ।
कोरुगेटेड बॉक्स के लिए लगनेवाली शिटस तैयार करने अथवा तैयार शिटस् खरीदकर सिर्फ बॉक्स असेंबल करना प्रत्यक्ष बॉक्स के शिटस् तैयार करना ऐसे दोनों प्रकार से हम यह उद्योग कर सकते हैं। यह बहुत बड़ा प्रकल्प और औदयोगिक उद्योग हैं ।
इसके लिए अध्ययन और देखरेख करके आर्थिक नियोजन कर के पैसा इकट्ठा करके ही प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद और सलाह लेना उचित होगा ।
पुस्तक में या वेबसाइट पर पढ़कर इतना बड़ा प्रकल्प शुरु करना संभव नहीं । फिर भी कौन-सा उद्योग शुरु करें यह आपकी कल्पनाशक्ति को मौका मिले इसलिए यहाँ अच्छे से बाताया गया है।
पुठ्ठों की तैयार शिट्स लाकर बॉक्स बाँधनी उद्योग शुरु किया तो यह लघुउद्योग हो सकता है। कोरुगेटेड बॉक्स कंपनी, उत्पादकों से पुठ्ठये के तैयार शिट्स खरीद लेने की और माँग करेगा उन ग्राहकों को उनकी माँग के अनुसार उचित आकार के बॉक्स की निर्मिती करके देने का यह काम करती हैं।
पुठ्ठे तैयार करते वक्त पुठ्ठों के तैयार शिट्स लेकर क्रिझींग मशीन की सहायता से जिन आकारों के बॉक्स तैयार करने हैं, उस आकार के पुढे के कटपीस तैयार करके लेने चाहिए । जहाँ से फोल्ड करना हैं, वहाँ पर मार्कीग कीजिए ।
साईज के अनुसार कटींग किए हुए कटपीस फोल्ड करके बॉक्स तैयार कीजिए । हर व्यापारी को, कंपनी, कारखाने, छोटे बड़े दुकानदार, लघुउद्योजक इन्हें अपने माल का पैकींग करने के लिए बॉक्स की जरुरुत होती हैं।
इसी कारण व्यापारियों से उत्पादकों से बॉक्सों को बड़ी कीमत होती हैं। कोरुगेटेड बॉक्स वजन में हलके, दिखने में सुंदर, चाहिए और वे वाटरप्रुफ भी कर सकते हैं। इन बॉक्सों को स्ट्रेपिंग की आवश्यकता नहीं होती।
ग्राहक को, उत्पादक को उसके माल के उत्पादन का विज्ञापन बॉक्सपर करके दे सकते हैं। यह बॉक्स यातायात के लिए तो सुविधाजनक होते हि हैं। उत्पादनं को सुरक्षितता भी देते हैं, कम जगह में अधिक मालकासंचय कर सकते हैं।
इस प्रकार की विशेषताओं के कारण कोरुगेटेड बॉक्स निर्मिती उद्योग अथवा बॉक्स बांधणी उद्योग-व्यवसाय के आज भी और कल भी अच्छे दिन हैं इसकी निश्चिती लगती हैं।
इसी कारण कम भांडवल वालों का बॉक्स बाँधणी उद्योग और बड़ा व्यवसाय करने की इच्छा रखनेवाले नवउद्योजकों को कोस्रोटेड बॉक्स निर्मिती प्रकल्प इनका अवश्य अध्ययन करना चाहिए।
Table of Contents
मार्केट :
देश के कोने-कोने के, ग्रामीण और शहरी ऐसे सभी प्रकार के उद्योजक, उत्पादक, व्यापारी, बिक्रेते इनसे कोरूगेटेड बॉक्स को अच्छी माँग हैं। नजदीक के इंडस्ट्रीयल इस्टेट, औद्योगिक कॉलोनी की कंपनी, कारखाने, उत्पादक इनसे मिलकर उन्हें पैकींग बॉक्स के संपल्स् दिखाओ, उन्हें जो चाहिए उस तरह के पैकींग बॉक्स तैयार करके दो ।
उसके साथ ही बिक्री प्रतिनिधी नियुक्त करके चाय व्यापारी, स्वीट मार्टस्, कपडे का व्यापारी, इलेक्ट्रीक साधनों के उत्पादक व्यापारी, नाजुक काँच सामान, तम्बाकुजन्य उत्पादनें, खिलौने, दुग्धजन्य उत्पादनें, दवाईयाँ, खाद्यपदार्थ, बिस्कुट, माचीस, (दियासलाई) अन्न-प्रक्रिया उद्योग, फ्रीज, टी.वी. जैसे महंगी वस्तुओं के उत्पादक वितरक, स्टेशनरी, कटलरी व्यापारी इनसे मिलकर उन्हें उनके उत्पादन के लिए जिस तरह की पैकींग्ज चाहिए, उस तरह की पैकींग बॉक्स बनवाकर दो। माल का दर्जा अच्छा हो तो आपको सभी क्षेत्रों से ऑर्डर मिलने लगेंगे।
रॉ मटेरियल :
कागज के पुट्ठों की निर्मिती करनी हो तो लकड़ी का लगदा, सरस, रासायनिक चिपकनेवाला द्रव्य ऐसा कच्चा माल और पुट्ठों से बॉक्स बाँधनी करनी हो तो तैयार पुट्ठों के शिट्स यह कच्ची सामग्री चाहिए।
मशीनरी:
क्रिझींग मशीन, स्टीचींग मशीन, कोरुगेटेड मशीन.स्लेटींग मशीन, बोर्ड कटर मशीन, शिट प्रेसींग मशीन, बॉक्स सिलने का मशीन, विद्युत मोटर आदि मशीनरी आवश्यक है।